बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत कंसाला के सरकारी स्कूल की छात्रा महिमा को मिला प्रथम पुरस्कार

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत कंसाला के सरकारी स्कूल की छात्रा महिमा को मिला प्रथम पुरस्कार

रोहतक, गिरीश सैनी । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव कंसाला के राजकीय उच्च विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। बेस्ट विलेज स्कीम के अंतर्गत गांव कंसाला, पाकस्मा, किलोई को वर्ष 2022 में जिला रोहतक में सर्वाधिक लिंगानुपात 1382/1000 होने पर श्रेष्ठ गांव कंसाला को घोषित किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव कंसाला के सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा में वर्ष 2022 की तीन छात्राओं प्रथम स्थान पर महिमा को 75,000/-रुपये, दूसरे स्थान पर काजल को 45,000/- रूपये व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा को 30,000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। डॉ. अनिल बिरला ने अपने संबोधन में सभी ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्राम वासियों को गांव कंसाला की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें आगे भी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न जानकारियां दी।

पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश गर्ग ने उपस्थित जनों एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई। उन्होंने बताया कि भ्रूण लिंग जांच करने वाले या करवाने वाले व्यक्ति की सही सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने वाले को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी व उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप सिविल सर्जन (पीएनडीटी) डॉ. केएल मलिक, प्रोग्राम अधिकारी डॉ. अनिलजीत त्रेहान, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरूदत्त, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील लाकडा, सुरेश भारद्वाज, सरपंच स्नेहलता, प्राचार्य सुनील देवी, ललिता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।