जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी व शूटर गिरफ्तार

3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल।

जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी व शूटर गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने महम निवासी गौरव के घर में घुसकर अंधाधुंध गोली चलाकर जानलेवा हमले की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी व वारदात के दौरान हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत मे पेश किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उपनिरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि 01.08.2023 को पुलिस को गांव भराण व हाल वार्ड नं. 5 महम निवासी गौरव के मकान पर गोलियां चलने की सूचना मिली। गौरव की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि गौरव व संचित निवासी भराण की आपस में पुरानी रंजिश चली आ रही है। 01.08.2023 को गौरव अपने साथी सचिन व अजय के साथ अपने मकान पर था। करीब 3 बजे तीन युवक गौरव के मकान की दीवार फांदकर मकान के अंदर आ गए। युवकों ने जान से मारने की नीयत से दरवाजे व खिड़कियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की व मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशों अनुसार मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ द्वारा की गई। जांच के दौरान 24.08.2023 को सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी संचित निवासी भराण व वारदात को अंजाम देने वाले आदित्य उर्फ पारस निवासी महम को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी संचित का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी फिलहाल अदालत के आदेश पर जमानत पर बाहर आया हुआ है।