दुकानदार से जबरदस्ती वसूली के मामले में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने राज धर्मकांटा के पास स्थित परचून की दुकान के मालिक से जबरदस्ती वसूली के मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि 07.07.2023 को पुलिस को राज धर्मकांटा के पास रामविलास दुकानदार से फिरौती मांगे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। रामविलास निवासी विजयनगर की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि रामविलास की सर्कुलर रोड पर परचून की दुकान है। 07.07.2023 को दो युवक रामविलास की दुकान पर आकर पैसे मांगने लगे। रामविलास के मना करने पर युवक ने गल्ला खोला व पैसे देने बारे कहा। दूसरा युवक पिस्तौल लिए हुए रामविलास के पास आया। पुलिस टीम को देखकर युवक पिस्तौल नीचे गिराकर मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच के दौरान 13.07.2023 को पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी राकेश उर्फ राका निवासी विजय नगर रोहतक को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी राकेश उर्फ राका का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब 17-18 अभियोग विभिन्न जिलों में दर्ज है।