किसानों से वादाखिलाफी जजपा के विरोध का बड़ा कारण : सुनैना चौटाला 

किसानों से वादाखिलाफी जजपा के विरोध का बड़ा कारण : सुनैना चौटाला 

-कमलेश भारतीय
जजपा ने सत्ता में रहते समय जो किसानों से वादाखिलाफी की और भाजपा के गठबंधन में सरकार बनाई, वही इनके विरोध का सबसे बड़ा कारण है । दूसरा भाजपा का विरोध कर उसके साथ गठबंधन किया,यह विरोध भी अब खुलकर सामने आ रहा है । यह कहना है इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला का । वे नीलम ग्रेवाल के सातरोड़ स्थित घर में जलपान के दौरान बातचीत कर रही थीं । इस अवसर पर सतबीर सिसाय, जितेंद्र श्योराण, राजीव राजा रवि सिहाग और आयोजिका नीलम ग्रेवाल समेत अनेक महिलाओं ने सुनैना चौटाला का स्वागत् किया । बड़ी संख्या में गांव के लोग भी मौजूद थे। यह छोटा सा जलपान समारोह एक छोटी जनसभा में बदल गया । 
-अभी तक हरियाणा सरकार गिराने की कोशिश सफल क्यों नहीं हुई? 
-यह कांग्रेस और जजपा का ड्रामा मात्र  है । इसमें जनता की लड़ाई कोई नहीं लड़ रहा, सभी कुर्सी की लड़ा लड़ रहे हैं । 
-आपके क्या वादे हैं जनता के साथ? 
-वही जो हम परिवर्तन यात्रा में करते आ रहीरहे थे-युवाओं के लिए 21000 रु बेरोज़गारी भत्ता, महिलाओं के लिए 1100 रुपये मासिक भत्ता और एक गैस सिलेंडर फ्री, वृद्धावस्था पेंशन 7500 रुपये करना ही हमारे वादे हैं । महिलाओं के लिए हर गांव में सत्संग भवन बनवाना भी हमारा वादा है । 
-हरियाणा सरकार की कौन सी बातों की आप आलोचना करती हैं? 
-बेरोजगारी से तंग आकर युवा या तो विदेश भाग रहे हैं या फिर नशे की चपेट में आ रहे हैं । पेपर लीक हो रहे हैं । महिलाएं, किसान ही नहीं अग्निवीर योजना से जवान भी दुखी हैं । 
-कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भी चौ देवीलाल के साथ की बात कह रहे हैं । 
-वे तो प्रधानमंत्री मोदी से भी डबल झूठे हैं ! कांग्रेस की तुलना तो कांग्रेस घास से कर रहे हैं किसान ! इसलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को हराना है । 
##बहू गयीं और ससुर प्रचार पर पहुंचे : सातरोड़ में यह भी कमाल हो गया। अभी बहू सुनैना चौटाला गांव से निकली भी नहीं थीं कि भाजपा प्रत्याशी व सुनैना के ससुर चौ रणजीत चौटाला अपने काफिले के साथ प्रचार के लिए पहुंच गये । इस तरह सातरोड़ गांव में सुबह सुबह खूब रौनक और दोनों दलों के झंडे ही झंडे दिखाई दिये ।