मानसिक स्वास्थ्य को जन मुहिम बनाए और समाज में मानसिक स्वास्थ्य को दें प्राथमिकताः डा. शरणजीत कौर

एमडीयू में लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित।

मानसिक स्वास्थ्य को जन मुहिम बनाए और समाज में मानसिक स्वास्थ्य को दें प्राथमिकताः डा. शरणजीत कौर

रोहतक, गिरीश सैनी। मानसिक स्वास्थ्य को जन मुहिम बनाने तथा समाज में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आह्वान भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने बुधवार को महर्षि दयानंद विवि में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में किया। विवि के हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री, मनोविज्ञान विभाग तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में किया।

इस लोक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने कहा कि हम सब को सामाजिक-सामुदायिक उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उनका कहना था कि मनोवैज्ञानिक पहल के जरिए समाज में अमन-चैन, सामाजिक सद्भाव तथा खुशी का माहौल सृजित करना होगा। डा. शरणजीत कौर ने कहा कि हमें आपसी संवाद करना होगा, लोगों का हाल-चाल पूछना होगा तथा दूसरों की दिक्कतों को दूर करना होगा।

डा. शरणजीत कौर ने भविष्य में एमडीयू में चार वर्षीय स्नातकीय क्लीनिकल साइकोलॉजी तथा इस विषय में स्नातकोत्तर कोर्स का सुझाव दिया। उनका कहना था कि क्लीनिकल साइकोलॉजी को बढ़ावा देने की जरूरत है। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने आभार प्रदर्शन किया। इस लोक संवाद कार्यक्रम का संयोजन-समन्वयन मनोविज्ञान  विभाग की प्रोफेसर्स, हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री इंचार्ज प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा ने किया। मंच संचालन शोधार्थी प्रतिज्ञा ने किया।

राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की प्रो. शालिनी सिंह, डा. शशि रश्मि, डा. बिन्दु अहलावत, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, इंचार्ज सीडीएस डा. प्रतिमा देवी, डा. योगेंद्र, डा. राजेश कुमार, संबद्ध महाविद्यालयों की प्राध्यापिकाएं डा. नीतू जैन, डा. रेखा, डा. वर्षा, डा. संदीप कुमार, निधि, मनोविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संगीत विभाग समेत अन्य विभागों के विद्यार्थी, यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षु, विद्यार्थी, विवि के शोधार्थी मौजूद रहे।