साथी का अवैध हथियार लेकर घूम रहा युवक काबू, एक देसी पिस्तौल बरामद

युवक का साथी भी गिरफ्तार।

साथी का अवैध हथियार लेकर घूम रहा युवक काबू, एक देसी पिस्तौल बरामद

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान अपने साथी का अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को काबू किया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। युवक के साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)(ए) के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है। आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपी उमेद को अदालत में पेश किया गया है।

प्रभारी थाना महम निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस टीम को गांव सैमाण बस अड्डा के नजदीक गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव सैमाण में एक युवक अवैध हथियार सहित घूम रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बस अड्डा सैमाण के पास युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। पूछताछ पर जिसकी पहचान रविन्द्र उर्फ रवि निवासी गांव सैमाण के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी रविन्द्र अपने साथी उमेद का अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस टीम द्वारा उमेद उर्फ बागडी निवासी डालनवास जिला झज्जर हाल गांव सैमाण को गिरफ्तार किया गया। आरोपी उमेद अवैध हथियार उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया था। आरोपी अपनी बहन के पास गांव सैमाण में रह रहा है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी उमेद का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।