प्रबंधन के विद्यार्थियों को बताया कारोबार में मार्केटिंग का महत्व

प्रबंधन के विद्यार्थियों को बताया कारोबार में मार्केटिंग का महत्व

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च में- आज के प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में मार्केटिंग का महत्व विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

आईआईएफटी, नई दिल्ली के प्रो. रवि शंकर ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देते हुए कहा कि कारोबार में मार्केटिंग बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन का मतलब सिर्फ विज्ञापन देना और उत्पाद बेचना नहीं है, बल्कि ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाना, उनकी जरूरत को समझना और उनकी समस्याओं को हल करने में उनकी मदद करना है। उन्होंने लक्स और विल्स जैसे ब्रांडों की केस स्टडी साझा करते हुए बताया कि किसी कंपनी की सफलता में ब्रांडिंग अहम भूमिका निभाती है।

इमसॉर के निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में व्याख्यान कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। इमसॉर टीपीओ डा. अमन वशिष्ठ ने स्वागत भाषण दिया और आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान इमसॉर के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।