जल संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग में मनीषा व कीर्ति प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में सभी स्वयंसेविकाओं को बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक अस्पताल का दौरा कराया गया। छात्राओं को आयुर्वेद से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों, आयुर्वेदिक दवाएं बनाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। स्वयंसेविकाओं को विभिन्न प्रयोगशालाएं एवं विभागों का भी दौरा कराया गया। सभी स्वयंसेविकाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में बताया गया और संतुलित भोजन न करने के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
से.नि. प्राचार्या डॉ संतोष मुदगिल ने "गांधीवादी विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता” विषय पर अपने विचार साझा किए। तदुपरांत जल संरक्षण पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेविकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसमें मनीषा व कीर्ति प्रथम, हिमांशु दूसरे तथा वर्षा व कीर्ति तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार शिखा व उमा को मिला। इस दौरान संयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व डॉ सरिता मलिक मौजूद रहे।