रसायन शास्त्र में देश भर में 35वां रैंक प्राप्त कर जेआरएफ उतीर्ण किया मनोज ने

रसायन शास्त्र में देश भर में 35वां रैंक प्राप्त कर जेआरएफ उतीर्ण किया मनोज ने

हिसार, गिरीश सैनी। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में निकटवर्ती गांव जगान के युवा मनोज ने पूरे भारत में 35वां रैंक प्राप्त कर रसायन शास्त्र विषय में जे.आर.एफ. परीक्षा उतीर्ण की है। मनोज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। मनोज वर्तमान में हरियाणा कृषि विवि, हिसार के रसायन शास्त्र विभाग में पीएचडी का छात्र है। मनोज के पिता डॉ आत्मा राम हिसार के राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं ।