एड्स को लेकर जागरूकता के लिए मैराथन आयोजित

एड्स को लेकर जागरूकता के लिए मैराथन आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया।

राजीव गांधी खेल परिसर से शुरू यह मैराथन दौड़ स्टेडियम के बाहर गोहाना रोड़ से राजीव गांधी खेल परिसर के गेट नम्बर 2 से होते हुए राजीव गांधी की प्रतिमा तक ही खत्म की गई। इस मैराथन में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया गया। मैराथन कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आशा मलिक व उनके विभाग स्टाफ द्वारा किया गया।

इस मैराथन में प्रथम रविंद्र, द्वितीय दिनेश तथा तृतीय आकाश रहे। पांच सक्रिय खिलाड़ी वीर, निखिल, अंजुम, दक्ष व नहीम रहे। इस मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 2500, 1500 तथा 1000 रुपये की नकद इनाम राशि दी गई। पांच सक्रिय खिलाड़ियों को 200 रुपये प्रति खिलाड़ी के रूप में प्रोत्साहन राशि दी गई।