महान क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि देशभक्तों के मार्गदर्शक भी थे शहीद करतार सिंह सराभा: विधायक अरोड़ा
नगर सुधार ट्रस्ट की शहीद स. करतार सिंह सराभा मार्किट में शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
होशियारपुर: गदर लहर के अमर क्रांतिकारी स. करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को उपलक्ष्य में नगर सुधार ट्रस्ट की तरफ से चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में शहीद करतार सिंह सराभा मार्किट में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर शहीद के बुत पर फूल मालाएं भेंट करके उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए और उन्हें सैल्यूट करके नमन किया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि शहीद सराभा एक महान क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि कई देशभक्तों के लिए मार्गदर्शक थे। जिनके पदचिन्हों पर चलकर उन्होंने भी देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति डाली थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने शहीदों के प्रति बहुत गंभीर है तथा शहीदों के प्रति आने वाले पीढिय़ां भी जागरुक रहें इसके लिए नगर सुधार ट्रस्ट की सभी योजनाएं शहीदों को समर्पित की गई हैं। इस अवसर पर चेयरमैन मरवाहा ने कहा कि अमर क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा ने मात्र 19 वर्ष की छोटी सी आयु में देश में आजादी की वह लौ जलाई थी जिससे देश में फैले गुलामी के अंधेरों को दूर करने की एक तरह से नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि शहीद सराभा की उम्र भले ही छोटी थी लेकिन देश की खातिर उनका बलिदान इतना बड़ा था कि उनका ऋण हम नहीं चुका सकते और न ही उनकी कुर्बानी को भुला सकते हैं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार एवं कैप्टन कर्मचंद ने भी शहीद सराभा को श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए व युवाओं को उनकी सोच पर पहरा देने का आह्वान किया। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर पार्षद प्रवीण लता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, पूर्व पार्षद कृष्णा सैनी, मीना शर्मा, आशा दत्ता, हरीश आनंद, गुरदीप कटोच, लक्की मरवाहा, विनोद राय, मोहित सैनी, जसविंदर पाल, सुरिंदर बीटन, एडवोकेट लवकेश ओहरी, सौरव जैन, अजीत संह लक्की, द्रिपन सैनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।