इस शैक्षणिक सत्र से जीजेयू में शुरू होगा मास्टर ऑफ लाइब्रेरी व इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तकनीकी एवं रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स शुरू किया जा रहा है ।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स पुस्तकालय और सूचना विज्ञान केंद्रों की नवीनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। यह कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसके लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी और संसाधनों की जरूरत होती है। डॉ. भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है जो विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने बताया कि पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई विद्यार्थी पहले वर्ष की परीक्षा पास कर लेता है तो उसे बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की डिग्री दी जाएगी। दो वर्ष पूर्ण करने पर विद्यार्थी को मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की डिग्री प्रदान की जाएगी। कुलपति ने बताया कि आने वाले वर्षों में विभाग पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में अनुसंधान के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करेगा।