गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन का जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गणित विभाग के सौजन्य से भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। चौ बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के प्रो. दिनेश मदान ने बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में कहा कि गणित के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हर क्षेत्र में गणित की आवश्यकता होती है। उन्होंने गणित की प्रमाणिकता, उसका विज्ञान तथा विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे गणितीय शोध को अनुप्रयोगात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अग्रेषित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. कुलदीप बंसल ने कहा कि गणितज्ञ रामानुजन का गणित के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है तथा विश्व उन्हें गणित का जीनियस मानता है। उनके गणित के विभिन्न आयामों में दिए गए योगदान के बारे में विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एचएससीएसआईटी, हरियाणा सरकार ने गणित विभाग को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यशाला के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस कार्यशाला का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। प्रो. मुकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रो. सुनीता पानू, प्रो. सुनीता रानी, प्रो. पंकज, प्रो. कपिल कुमार सहित अन्य प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।