एमबीए, एम.कॉम, एमएससी-फोरेंसिक साइंस सहित अन्य प्रवेश परीक्षा आयोजित

एमबीए, एम.कॉम, एमएससी-फोरेंसिक साइंस सहित अन्य प्रवेश परीक्षा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रविवार को विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की गई। 

डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. ए.एस. मान तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रो. मान तथा प्रो. तनेजा ने पूरी निष्ठा से परीक्षा की शुचिता बनाए रखते हुए प्रवेश परीक्षाएं संचालित करने की हिदायत दी। विश्वविद्यालय द्वारा तैनात किए गए पर्यवेक्षकों ने प्रवेश परीक्षा पर कड़ी नजर रखी। 

रविवार को एमए-लोक प्रशासन, जीव विज्ञान संकाय के पीजी पाठ्यक्रमों, एमबीए, एमबीए बिजनेस साइकोलोजी, एम.कॉम, एमएससी-फोरेंसिक साइंस तथा एमए-समाजशास्त्र की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा केन्द्र विजिट के दौरान निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी तथा पीआरओ पंकज नैन भी मौजूद रहे। 

एमडीयू में 15 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-कैमिस्ट्री की प्रवेश आयोजित की जाएगी। दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी-गणित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमएससी- फिजिक्स, एमए-मनोविज्ञान तथा एमए-गाइडेंस एंड काउंसलिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

16 जुलाई को एमए-राजनीति विज्ञान, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय, एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 17 जुलाई को एमए-भूगोल, बीपीएड, एमपीएड, एमए-रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, एमए-अर्थशास्त्र, एम.लिब साइंस, एमए-फाइन आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग), एमए-एजुकेशन, एमए-म्यूजिक वोकल, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार, एमए-योग विज्ञान पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 18 जुलाई को एमए-हिन्दी, एम.फार्मेसी-इंडस्ट्रीयल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री, फार्माकोलोजी, फार्माकोगनोसी, ड्रग रेगुलेटरी एफेयर्स, एमसीए, एमएससी-कंप्यूटर साइंस, एमएससी-कंप्यूटर साइंस (डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग), एमए-हिन्दू स्टडीज, एमए-अंग्रेजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।