एमडीयू: 22 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

एमडीयू: 22 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 22 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट से दीक्षा, कामर्स से अंबिका, शालू व बरखा, मैनेजमेंट से अंजु देवी व सपना रानी, विधि विभाग से अनिल कुमार, विजय पाल व दीपक किराड़, बॉटनी से प्रीति व ज्योति शर्मा, जूलोजी से ज्योति, फार्मास्यूटिकल साइंसेज से रेणु व हरप्रीत कौर खानुजा, संगीत से राकेश व देवेन्द्र कुमार, हिन्दी से कविता, मनोविज्ञान से अरूण, राजनीति विज्ञान से शीतल, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन से राकेश कुमार तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से शालिनी यादव व खुशवंत सिंह शामिल हैं।