एमडीयू: कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन

एमडीयू: कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन डाटा एनालिस्ट के पद पर हुआ है। 
सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.सी. मलिक ने बताया कि प्रतिष्ठित यूएसए बेस्ड सम्प्चूअस डाटा साइंसेज कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में विजिट की। सम्प्चूअस डाटा साइंसेज की टीम के अधिकारियों शिल्पा, सूरज पुजारी व गार्गी ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली एवं जरूरतों बारे जानकारी दी। 
तदुपरांत सम्प्चूअस डाटा साइंसेज की टीम ने विभिन्न चरणों में विद्यार्थियों के ज्ञान, संचार कौशल व तकनीकी कौशल का आकलन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में आठ विद्यार्थियों-कशिश, लोकेश, बलराज, नेहा वर्मा, प्रीति, रिंकी देवी, सौरभ वत्स तथा योगिता का चयन डाटा एनालिस्ट के लिए किया गया और मौके पर ही जॉब लेटर प्रदान किए गए। प्रो. मलिक ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान डा. नवीन नांदल, डा. पूरन राठी, डा. राहुल, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। /31/05/2024