एमडीयूः स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी होगी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू आगामी 19 अप्रैल को स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन करेगा, जिसमें विवि की 50 वर्षों की गौरवशाली विकास यात्रा का वर्णन किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सभी विभाग अपनी स्थापना से लेकर अभी तक अपनी विकास यात्रा को प्रदर्शित करेंगे । कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एमडीयू के स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के शानदार आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. हरीश दूरेजा, प्रो. एस.सी. मलिक, प्रो. राजेश पूनिया, प्रो. विनीता हुड्डा, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित विभिन्न संकायों के डीन व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।