बाहरी असामाजिक तत्वों की एंट्री रोकेगा एमडीयू प्रशासन

घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज जारी।

बाहरी असामाजिक तत्वों की एंट्री रोकेगा एमडीयू प्रशासन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू परिसर में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाहरी असामाजिक तत्वों की एंट्री कड़ाई से रोकी जाएगी। विवि प्रशासन ने इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

एमडीयू के प्रॉक्टर प्रो. राजेश पूनिया ने बताया कि बीती रात लगभग आठ बजे एमडीयू परिसर में हुई घटना पर विवि प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करा दी है। पीजीआईएमएस पुलिस थाने में क्रमांक 260/24 से एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस इस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है। इस घटना में लिप्त गाड़ी वाहन नंबर DL11CC-6961 (i 20) को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

प्रॉक्टर प्रो. पूनिया ने बताया कि विवि कर्मियों को वाहन स्टीकर जारी किए जाएंगे ताकि बाहरी गाड़ियों की शिनाख्त की जा सके। उक्त घटना में घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज चल रहा है। विवि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ परिसरीय सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करेगा।