एमडीयूः वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू किए गए बीटेक व एमटेक कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी

एमडीयूः वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू किए गए बीटेक व एमटेक कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) द्वारा सत्र 2024-25 में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रारंभ किए गए बीटेक तथा एमटेक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 से वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बीटेक-सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीटेक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष एमटेक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक-पावर सिस्टम तथा एमटेक- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि बीटेक-सिविल इंजीनियरिंग में 60 सीटें, बीटेक-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 सीटें, बीटेक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 सीटें, एमटेक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 15 सीटें, एमटेक-पावर सिस्टम में 15 सीटें तथा एमटेक- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 15 सीटें उपलब्ध हैं। एडमिशन काउंसलिंग 24, 31 अगस्त तथा 7, 14 व 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्किंग प्रोफेशनल्स को फ्लेक्सिबल टाइमिंग ऑफ क्लासेस, करियर एडवांसमेंट, एजुकेशन विद जॉब, क्लासेज ऑन वीकेंड/इवनिंग जैसे बेनिफिट्स इन पाठ्यक्रमों में मिलेंगे। प्रवेश के लिए पात्रता समेत अन्य विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।