एमडीयू के पूर्व छात्र अंशुल कनाडा में हाना रतन पुरस्कार से सम्मानित

एमडीयू के पूर्व छात्र अंशुल कनाडा में हाना रतन पुरस्कार से सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कालेज के पूर्व छात्र अंशुल रुहिल को कनाडा में हरियाणवी एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका (हाना) द्वारा 'हाना रतन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कामर्स विषयक स्रातक अंशुल रूहिल प्रतिष्ठित टैक्नोक्रेट, रूहिल होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा जाने माने एन्त्रोप्रोनियर है।
मूलरूप से दहकौरा गॉव के निवासी, अंशुल ने रियल इस्टेट, एडवांस्ड टैक्नोलोजी तथा आर्गेनिक फार्मिंग में उल्लेखनीय कार्य किया है।

अंशुल ने इस प्रतिष्ठित सम्मान पर आभार जताते हुए कहा कि उनका अपना प्रांत हरियाणा तथा राष्ट्र भारत उनके दिल में बसता है। समाज-राष्ट्र के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है।

एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने यूनिवर्सिटी एलुमनाई अंशुल को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने एमडीयू में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में शिरकत की तथा विद्यार्थियों को संबाधित किया था।