एमडीयूः ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने संभाला चीफ कंसल्टेंट का पदभार

एमडीयूः ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने संभाला चीफ कंसल्टेंट का पदभार

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण विभाग के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट में सेवानिवृत सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने बतौर चीफ कंसल्टेंट पदभार संभाल लिया।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, सेवानिवृत आईजी, इंडियन कोस्टगार्ड कुलदीप श्योराण, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी तथा जनसंपर्क अधिकारी पंकज नैन की उपस्थिति में ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में पदभार ग्रहण किया।

ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने कहा कि वे यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के क्षमता संवर्धन के लिए कार्य करेंगे। सेना मेडल, युद्ध सेवा मेडल से अलंकृत सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर हरबीर सिंह का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी उत्कृष्ट है।