एमडीयूः सीएपीएफ के लिए 10 जून तथा सीजीएल टायर-वन एंड टू के लिए 15 जून से कोचिंग
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटिव एग्जामिनेशन सीएपीएफ परीक्षा की तैयारी के लिए 10 जून से तथा सीजीएल टायर-वन एंड टू परीक्षा की तैयारी के लिए 15 जून से कोचिंग प्रोग्राम प्रारंभ करेगा।
यूसीसीई निदेशक प्रो. जे.एस. हुड्डा ने बताया कि सीएपीएफ की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग प्रोग्राम 10 जून से 2 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून तक होगा तथा कक्षाएं 10 जून से ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी। सीजीएल टायर-वन एंड टू की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग प्रोग्राम 15 जून से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जून तक होगा तथा कक्षाएं 15 जून से ऑफलाइन मोड में प्रारंभ होंगी। उन्होंने बताया कि इन कोचिंग प्रोग्राम्स में एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी समेत अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी दाखिला ले सकते हैं। कोचिंग प्रोग्राम की फीस समेत अन्य जानकारी एमडीयू वेबसाइट या स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।