अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट देखा एमडीयू समुदाय ने
रोहतक, (गिरीश सैनी)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के प्राध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वॉलिंटियर्स में शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तीसरे वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम में दिए गए प्रेरणादायी संबोधन का लाइव टेलीकास्ट/वेबकास्ट देखा और सुना।
गणित विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मदवि समुदाय ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो रणदीप राणा ने कार्यक्रम संयोजन किया। एमडीयू एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो तिलक राज तथा विभागाध्यक्ष (गणित) प्रो दलीप सिंह ने समन्वयन किया। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने संयोजन सहयोग दिया।
विभागाध्यक्ष (राजनीति विज्ञान) प्रो राजेंद्र शर्मा, निदेशक सीसीपीसी प्रो सुमित गिल, गणित विभाग के प्राध्यापक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक लठवाल, डॉ प्रतिविंध्या समेत शोधार्थी, विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'भारत भारतीय तथा भारतीयता' के परिचायक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जिसमें पारंपरिक भारतीय ज्ञान तथा आधुनिक विज्ञान-प्रौद्योगिकी का समावेश है, बारे ओजस्वी संबोधन ने उपस्थित जन को प्रेरित किया।
गौरतलब है कि कुलपति प्रो राजबीर सिंह के प्रभावी मार्गदर्शन में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एनईपी 2020 का क्रियान्वयन योजनाबद्ध ढंग से किया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने सेंटर फॉर करिकुलम डिजाइन एंड डेवलपमेंट का सृजन कर एनईपी क्रियान्वयन हेतु नई पहल की है।