कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के जन्मदिन पर पौधारोपण कर एमडीयू समुदाय ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के हरे भरे परिसर में हरियाली की बहार लाते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर के नर्मदा गर्ल्स हॉस्टल में पौधारोपण किया।
कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. शरणजीत कौर, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान समेत विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में पौधारोपण किया।
इस कार्यक्रम का संयोजन चीफ वार्डन कन्या छात्रावास प्रो. सपना गर्ग तथा निदेशिका हॉर्टिकल्चर प्रो. विनिता हुड्डा ने किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर एमडीयू को हरा-भरा बनाने में तथा हरियाली अभियान में अहम योगदान देने के लिए एमडीयू समुदाय का आह्वान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के जन्मदिन पर पौधारोपण कर पूरे विश्वविद्यालय समुदाय ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जन से जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा समाज को पौधारोपण की महत्ता बारे जागरूक करने का आह्वान किया।
इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, एडिशनल चीफ वार्डन प्रो. दलीप सिंह, निदेशिका महिला अध्ययन केंद्र प्रो. पुष्पा दहिया, निदेशिका कैंपस स्कूल प्रो. सोनिया मलिक, निदेशक सीआईएल प्रो. अरुण नंदा, निदेशक सीपीएएस डा. कैलाश कुमार, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, कार्यकारी अभियंता जे एस दहिया, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग, डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा रंगा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर जयदेव दहिया, यूटीडी आउटरीच कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेंद्र यादव, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान जयबाग मलिक, महासचिव सुरेश कौशिक, एमडीयू के अधिकारी, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, कन्या छात्रावास की वार्डन, सुपरवाइजर एवं छात्राएं मौजूद रही।