एमडीयू- सीपीएएस की एलुमनी डॉ. कृष्णा कुमारी एनआईटी दिल्ली में बतौर सहायक प्रोफेसर चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू- सीपीएएस, गुरूग्राम की एलुमनी डॉ. कृष्णा कुमारी का चयन एनआईटी दिल्ली में बतौर सहायक प्रोफेसर हुआ है।
एफडीसी उप निदेशिका डा. माधुरी हुड्डा ने बताया कि डा. कृष्णा कुमारी ने डा. निधि के दिशा-निर्देशन में एमडीयू-सीपीएएस से पीएचडी की डिग्री की है। बुधवार को फैकल्टी हाउस में प्राध्यापकों ने डा. कृष्णा कुमारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।