सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर शोध के साथ-साथ सोशल आउटरीच पर विशेष ध्यान देगा एमडीयू-सीआरएसईआई

सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर शोध के साथ-साथ सोशल आउटरीच पर विशेष ध्यान देगा एमडीयू-सीआरएसईआई

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर शोध के साथ-साथ सोशल आउटरीच पर विशेष ध्यान देगा। समावेशी तथा संपोषणीय विकास, ग्रामीण विकास, सामुदायिक तथा सामाजिक उत्थान, सार्वजनिक स्वास्थ्य समेत महत्त्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक विकासोन्नमुख लक्ष्य केन्द्रित शोध योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

इस आशय की घोषणा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वीरवार को चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। इस बैठक में सत्र 2024-2025 के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों, क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आदि पर मंथन हुआ।
सीआरएसईआई निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने भविष्य की गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि संस्थान के तत्वावधान में ग्रासरूट स्तर पर फील्ड रिसर्च भी किया जाएगा। प्रबंधन मंडल के सदस्यों ने इस बैठक में महत्वपूर्ण इनपुट्स दिए।

इस बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर प्रो. सुषमा यादव ऑनलाइन मोड से शामिल हुई। इसके अलावा बैठक में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर डॉ. राम सिंह, कुरुक्षेत्र विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. टी.आर. कुंडू, हंसराज कॉलेज, दिल्ली की प्राचार्या डॉ. रमा शर्मा, एमडीयू के डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज प्रो. सेवा सिंह दहिया, इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. जे.एस. धनखड़, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. निर्मल के. स्वैन, आईएचटीएम प्रोफेसर डॉ. संदीप मलिक, पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।