एमडीयू ने घोषित किए विभिन्न परीक्षा परिणाम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2023 में आयोजित बीए-पत्रकारिता एवं जनसंचार के तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीटीटीएम यूटीडी के अलावा प्रथम सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर, बीटीटीएम तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम. फार्मेसी डीआरए के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व दूसरे दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एम. फार्मेसी फार्मा केमिस्ट्री के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एम. फार्मेसी इंडस्ट्रियल फार्मेसी की प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर, एम. फार्मेसी फार्माकोलोजी के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमएससी ऑनर्स मैथ पंचवर्षीय के तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर व छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बी.वोक-इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड इंफो टेक्नो, रिटेल मैनेजमेंट व स्पोर्ट्स, न्यूट्रिशन एंड फिजियोथेरेपी के पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी.वोक कैटरिंग टैक्नोलॉजी व होटल मैनेजमेंट की तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एमए- भूगोल, हिन्दी, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र सीबीसीएस के प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, पीएचडी कोर्स वर्क फिजिकल एजुकेशन, एमए लोक प्रशासन सीबीसीएस के चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए डीडीई जुलाई साइकिल की प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीर, बीए डीडीई जुलाई साइकल के दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, बीए डीडीई ऑनलाइन मोड जुलाई साइकल की प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश, एमए इकोनॉमिक्स डीडीई जुलाई साइकिल की तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश तथा जनवरी साइकिल की दूसरे व तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर, एम.कॉम डीडीई जुलाई साइकल की दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एम.कॉम डीडीई जनवरी साइकिल की दूसरे व तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमएससी गणित डीडीई जनवरी साइकिल के दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर तथा ऑनलाइन मोड जनवरी साइकिल की दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एम. कॉम सीडीओई जनवरी साइकिल के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा जुलाई साइकल की प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर, एमए इकोनॉमिक्स पंचवर्षीय के छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए अंग्रेजी सीडीओई जनवरी साइकिल की दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की जुलाई साइकिल की री-अपीयर, पीएचडी कोर्स वर्क इतिहास प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर, एम.कॉम ऑनलाइन मोड प्रथम सेमेस्टर जुलाई साइकल, बी.आर्क की तीसरे, पांचवें, सातवें व नौवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एम.आर्क एलए की प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, एम.प्लानिंग की प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बी. फार्मेसी की प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी.वोक- कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट, इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व रिटेल मैनेजमेंट के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी. वोक-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा बी.वोक-स्पोर्ट्स, न्यूट्रिशन एंड फिजियोथेरेपी के प्रथम, तीसरे व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएचएमसीटी चार वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
15/02/2024