हरियाणा के साथ साथ एनसीआर के विद्यार्थियों का पसंदीदा शिक्षण संस्थान विकल्प बनकर उभरा एमडीयू

हरियाणा के साथ साथ एनसीआर के विद्यार्थियों का पसंदीदा शिक्षण संस्थान विकल्प बनकर उभरा एमडीयू

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) पूरे हरियाणा प्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अग्रणी शैक्षणिक संस्थान के रूप में विशिष्ट पहचान बनाते हुए विद्यार्थियों की पसंदीदा शिक्षण संस्थान विकल्प बनकर उभरा है।

बारहवीं कक्षा के उपरांत विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के रुझान मदवि की लोकप्रियता को इंगित कर रहे हैं।

गत दिवस एमडीयू कैंपस में आयोजित पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों, चार वर्षीय पाठ्यक्रमों तथा पंचवर्षीय बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में शुरुआती प्रवेश रुझान एमडीयू को एजुकेशन हब के रूप में विशिष्ट स्थान प्रदान कर रहे हैं।

प्रवेश काउंसलिंग के पहले ही दिन बीसीए, बीए एलएलबी पंचवर्षीय, एम ए (ऑनर्स) अंग्रेजी,  एम ए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, एमएफए (पेंटिंग), एमबीए पंचवर्षीय समेत अन्य पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सभी सीटें लगभग भर गई हैं।

प्रवेश काउंसलिंग में आए हुए ज्यादातर अभ्यर्थियों ने एमडीयू की पूरे देश में टॉप 100 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग, क्लीन ग्रीन कैंपस, बेस्ट स्टूडेंट सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज तथा स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की सुविधाएं, बेहतरीन शैक्षणिक माहौल, समयबद्ध परीक्षा आयोजन तथा परिणाम घोषणा, करियर प्लेसमेंट सपोर्ट की सराहना की। हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने, दिल्ली एनसीआर तथा अन्य प्रदेशों से आए अभ्यर्थीगण एमडीयू कैंपस से काफी प्रभावित नजर आए।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने स्वयं काउंसलिंग प्रक्रिया में आए अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों से संवाद किया तथा फीडबैक लिया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू प्रशासन विद्यार्थियों की आशा अपेक्षाओं का विशेष ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व तथा शैक्षणिक विकास का रास्ता प्रशस्त करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हरियाणा ही नहीं, पूरे भारत में एमडीयू पसंदीदा प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के रूप में जाना जाएगा।