19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में एमडीयू एम्प्लाइज टीम ने हासिल की लगातार तीसरी जीत
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एम्प्लाइज क्रिकेट टीम ने संत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी, नागपुर द्वारा आयोजित 19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में शुक्रवार को लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार की टीम को 6 विकेट से हराते हुए लगातार तीसरी जीत प्राप्त की। एमडीयू के नरेन्द्र शीलक ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच बने। नरेन्द्र शीलक ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 92 रन बनाए।
एमडीयू के कप्तान राज ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लुवास, हिसार की टीम को पहले ओवर में ही झटका लगा। एमडीयू के गेंदबाज पंकज नैन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लुवास के ओपनर डा. गौरव को आउट कर पैवेलियन की राह दिखाई। दूसरे ओवर में राज ने भी एक विकेट लेते हुए लुवास पर दबाव बनाया। लुवास की टीम 20 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई। लुवास की तरफ से अनिल ने 54 रन, विकास खरब ने 31 रन तथा राकेश झांझरिया ने 30 रन की पारी खेली। एमडीयू की तरफ से पंकज नैन ने तीन विकेट, नरेन्द्र शीलक ने तीन विकेट, राज तथा दीपक कुमार ने एक-एक विकेट लिया। विकेटकीपर गौरव दूरेजा ने दो रन आउट किए। एमडीयू के ऋषि सैनी ने तीन तथा डा. विपिन दास ने एक शानदार कैच लपका।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीयू की टीम ने शानदार आगाज किया। ओपनर नरेन्द्र शीलक ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 8 चौके व 9 छक्के लगाते हुए 92 रन बनाए। कप्तान राज ने 25 तथा गौरव दूरेजा ने 23 रन का योगदान दिया। एमडीयू की टीम ने 15.5 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत प्राप्त की। एमडीयू की जीत में कप्तान राज, डा. विपिन सैनी, पंकज नैन, नरेन्द्र शीलक, दीपक कुमार, प्रवीन कुमार, योगेन्द्र सिवाच, ऋषि सैनी, रामबीर राणा, गौरव दूरेजा, महिपाल, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, राजेश रोहिल्ला तथा डा. सुखबीर हुड्डा का अहम योगदान रहा।
एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान राजकुमार शर्मा, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत की बधाई दी और आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दी।