19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप का ताज एमडीयू एम्प्लाइज टीम के सिर सजा
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली की टीम को 5 विकेट से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की एम्प्लाइज क्रिकेट टीम ने संत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी, नागपुर द्वारा आयोजित 19वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप के फाइनल मैच में जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली की टीम को 5 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एमडीयू टीम के कप्तान राज ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच बने। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा समेत समस्त एमडीयू समुदाय ने इस जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।
फाइनल मैच में जामिया मिलिया इस्लामिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एमडीयू के गेंदबाजों पंकज नैन व राज ने पॉवर प्ले के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। पंकज नैन ने एक विकेट लिया। पावर प्ले के बाद स्पीनर्स दीपक कुमार ने एक तथा नरेन्द्र शीलक ने दो विकेट झटकते हुए मैच पर शिकंजा कसा। तदुपरांत गेंदबाज रामबीर राणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए और एमडीयू की सटीक गेंदबाजी के आगे जामिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर ही बना सकी।
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे एमडीयू के बल्लेबाजों ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और खेल मैदान के चारों तरफ रन बनाए। कप्तान राज ने 55 गेंदों में 10 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 74 रनों की विजयी पारी खेलते हुए मैच एमडीयू के नाम किया। गौरव दूरेजा ने 37, डॉ. विपिन सैनी ने 18 तथा दीपक कुमार ने 14 रन बनाए। ऋषि सैनी ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। एमडीयू ने 18.4 ओवर में 155 रन बनाते हुए यह मैच अपने नाम किया और पांच विकेट से जीत प्राप्त की। एमडीयू की जीत में राज, डॉ. विपिन सैनी, पंकज नैन, नरेन्द्र शीलक, दीपक कुमार, प्रवीन कुमार, योगेन्द्र सिवाच, ऋषि सैनी, आनंद प्रजापति, रामबीर राणा, गौरव दूरेजा, महिपाल, सुनील कुमार, राजेश रोहिल्ला तथा डॉ. सुखबीर हुड्डा, राजेश शर्मा का अहम योगदान रहा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. बी. नरसिम्हन, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान राजकुमार शर्मा, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी समेत समस्त एमडीयू समुदाय ने एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत की बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि की सराहना की। उल्लेखनीय है एमडीयू एम्प्लॉयज क्रिकेट टीम ने 2019 में कोल्हापुर में आयोजित 17वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर टी -20 क्रिकेट कप का खिताब भी अपने नाम किया था।