70 लाख रुपए से नवीनीकृत हुआ एमडीयू फैकल्टी हाउस का किचन
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लगाए आधुनिक उपकरण।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को फैकल्टी हाउस के नवीनीकृत किचन का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस मॉडर्न किचन का नवीनीकरण और अपग्रेडेशन लगभग 70 लाख रुपए में किया गया है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त फैकल्टी हाउस के किचन में स्वच्छता, खाने की गुणवत्ता और पौष्टिकता में इजाफा होगा। उन्होंने आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया एवं उनकी टीम तथा कार्यकारी अभियंता जगदीश दहिया और उनकी टीम को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए बधाई दी और फैकल्टी हाउस की टीम को शुभकामनाएं दी।
इस प्रोजेक्ट के कांट्रेक्टर राजेश बब्बर ने मॉडर्न किचन बारे जानकारी देते हुए बताया कि फैकल्टी हाउस के किचन में सभी प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण जैसे डो नीडर, पोटैटो पीलर, वेट ग्राइंडर, हॉट और कोल्ड बैन मैरी सहित अन्य कई आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जो स्वच्छता को बढ़ावा देने और रसोइयों के लिए सुविधाजनक कार्य प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं।
इस दौरान भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन आर एंड डी प्रो. अरूण नंदा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पुनिया, डीन, फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज प्रो. एससी मलिक, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन इंजीनयरिंग एंड टेक्नोलोजी प्रो. सोनिया, आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया, निदेशिका सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान, एफडीसी निदेशक डा. संदीप मलिक, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, सीडीएस इंचार्ज डा. प्रतिमा रंगा, एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. सविता राठी, एसोसिएट परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया, प्रो. संदीप मलिक, उप निदेशक सीसीपीसी डा. अरूण हुड्डा, फैकल्टी हाउस कंसल्टेंट्स दिलावर सिंह व बलजीत मलिक, फैकल्टी हाउस स्टाफ सदस्य, अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।