18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा एमडीयू परिवार

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि।

18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा एमडीयू परिवार

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों जोरों पर हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में एमडीयू परिवार इस आयोजन को शानदार एवं यादगार बनाने के लिए दिन-रात जुटा है।

18वें दीक्षांत समारोह के सुचारू आयोजन, विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था के लिए शनिवार को टैगोर सभागार में मदवि अधिकारियों ने विजिट कर व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु, डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. दिव्या मल्हान, डॉ. महक दांगी, डॉ. हरकेश सहरावत, डॉ. रवि प्रभात, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी व पीआरओ पंकज  नैन मौजूद रहे।

टैगोर सभागार में दीक्षांत समारोह संचालन से संबंधित प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण एवं अनुकूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने पीएचडी उपाधि वितरण प्रक्रिया बारे विस्तार पूर्वक बताया।

उल्लेखनीय है कि 18वें दीक्षांत समारोह में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। वे समारोह में दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल तथा मदवि कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे।

पांच वर्ष के अंतराल उपरांत आयोजित किए जा रहे इस दीक्षांत समारोह में 1217 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। 25 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आधिकारिक पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी पूर्वाभ्यास में शामिल होंगे, उन्हें ही दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।