एमडीयूः चार वर्षीय यूजी व पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पांचवी काउंसलिंग 13 अगस्त को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 में चार वर्षीय यूजी व पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पांचवी एडमिशन काउंसलिंग 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में संचालित पाठ्यक्रम एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय की रिक्त 21, यूटीडी के गणित विभाग में संचालित पाठ्यक्रम बीएससी गणित चार वर्षीय की रिक्त तीन, यूआईईटी में संचालित पाठ्यक्रम बीसीए चार वर्षीय की रिक्त 6, दृश्य कला विभाग के पाठ्यक्रम बीए फाइन आर्ट्स पेंटिंग चार वर्षीय की रिक्त पांच, इकोनॉमिक्स विभाग के पाठ्यक्रम बीए इकोनॉमिक्स चार वर्षीय की रिक्त एक सीट, जेनेटिक्स विभाग के पाठ्यक्रम बीएससी जेनेटिक्स चार वर्षीय की रिक्त 6 तथा लॉ विभाग के पाठ्यक्रम एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय की रिक्त एक सीट पर प्रवेश के लिए पांचवी एडमिशन काउंसलिंग 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एडमिशन होने की सूरत में फीस 14 अगस्त तक जमा करानी होगी। इसके बाद भी कोई सीट रिक्त रहती है तो छठी एडमिशन काउंसलिंग 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी और फीस 21 अगस्त तक जमा करानी होगी।