एनईपी चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों की फीस सरंचना लंबित की एमडीयू ने। 

एनईपी चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों की फीस सरंचना लंबित की एमडीयू ने। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने चार वर्षीय स्नातकीय पाठ्यक्रम (एनईपी) के लिए निधार्रित फीस स्ट्रक्चर को संप्रति लंबित करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों की फीस सरंचना मामले पर केन्द्रीयकृत स्तर की बैठक हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद् द्वारा 19 जून को निधार्रित की गई है।