एमडीयूः पीजी नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 8 अगस्त से

एमडीयूः पीजी नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 8 अगस्त से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी 8 से 10 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 में विश्वविद्यालय से रुबरु होंगे।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 की समन्वयन समिति की समीक्षा बैठक लेते हुए इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। प्रो. मान ने इस कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश समन्वयन समिति सदस्यों को दिए।


प्रो. मान ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 का शुभारंभ करेंगे और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम का स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने की जरूरी हिदायतें दी। बैठक में चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण ने कार्यक्रम आयोजन संबंधित तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी दी।


उल्लेखनीय है कि इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 के तहत 8 अगस्त को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 8 अगस्त को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा विद्यार्थियों से संवाद करें। 9 अगस्त को विद्यार्थियों को पुस्तकालय प्रणाली, डिजिटल लर्निंग, हॉस्टल सुविधा, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, स्पोर्ट्स, सीएलएएस, आदि की जानकारी साझा की जाएगी। 10 अगस्त को सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पी.के. दास का प्रेरणादायी व्याख्यान होगा। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।