एमडीयूः चार वर्षीय बीए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम में उपलब्ध 60 सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि 8 जून

एमडीयूः चार वर्षीय बीए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम में उपलब्ध 60 सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि 8 जून

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रशासनिक क्षेत्र में करियर बनाने की नींव डालने के लिए एमडीयू के लोक प्रशासन विभाग में चार वर्षीय स्नातकीय बीए आनर्स तथा बीए आनर्स विद रिसर्च प्रारंभ किया गया है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।

विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि इस चार वर्षीय बीए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम में उपलब्ध  60 सीटों पर प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। उन्होंने बताया कि चार वर्षीय बीए लोक प्रशासन की डिग्री उपरांत एक वर्षीय एमए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी पात्र होंगे।

गौरतलब है कि लोक प्रशासन विषय में स्नातक उपाधि उपरांत सिविल सेवा, पुलिस सेवा, सरकारी क्षेत्र, बैंकिंग, एकेडमिक, कारपोरेट सेक्टर, एनजीओ, मीडिया आदि में बेहतरीन कॅरियर अवसर हैं। इस पाठ्यक्रम बारे अधिक जानकारी के लिए लोक प्रशासन विभाग से संपर्क किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है। पाठ्यक्रम तथा प्रवेश प्रक्रिया विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है।