एमडीयूः बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाई
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सत्र 2024-2025 से संचालित किए जा रहे बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ चार वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि नूतन रोजगार पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ के एडमिशन शेड्यूल को रिवाइज किया गया है। इस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए ओवरऑल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। प्रथम फिजिकल काउंसलिंग 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी, दाखिला मिलने की सूरत में 16 जुलाई तक फीस जमा होगी। रिक्त सीटों की सूची 17 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी और फीस 20 जुलाई तक जमा करानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों की सूची 22 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 23 जुलाई को आयोजित होगी, फीस 24 जुलाई तक जमा होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों की सूची 26 जुलाई को जारी की जाएगी। कक्षाएं 22 जुलाई से प्रारंभ होंगी।