फाइनल सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों के लिए एमडीयू ने लांच किया गूगल कॅरियर सर्टिफिकेट स्कॉलरशिप प्रोग्राम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सत्र 2023-2024 में पढ़ने वाले फाइनल सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों के लिए गूगल करियर सर्टिफिकेट स्कॉलरशिप प्रोग्राम लांच किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 8 गूगल स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत- डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिटिक्स, आईटी सपोर्ट, यूएस डिजाइन, आईटी आटोमेशन, बिजनेस इंटेलीजेंस, एडवांस डाटा एनालिटिक्स व साइबर सिक्योरिटी आदि सर्टिफिकेट प्रोग्राम एमडीयू के सत्र 2023-2024 सत्र के फाइनल सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी निशुल्क कर सकते हैं। उन्होंने 8 गूगल करियर सर्टिफिकेट स्कॉलरशिप प्रोग्राम की आवश्यकता और महत्व को बताते हुए कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन विद्यार्थियों के सीवी को प्रभावी बनाएगा और अधिक वेटेज प्रदान करेगा।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि 8 गूगल स्कॉलरशिप प्रोग्राम एमडीयू द्वारा टाटा स्ट्राइव के सहयोग से ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट प्लेटफार्म पर निशुल्क करवाएं जाएंगे। इन प्रोग्राम्स की अवधि 240 घंटे रहेगी। निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल ने बताया कि इस स्कालरशिप प्रोग्राम में 40 घंटे का यूथ डेवलपमेंट माड्यूल्स शामिल रहेगा, जिसमें सॉफ्ट स्किल्स, संचार कौशल, मौखिक और गैर-मौखिक संचार और साक्षात्कार कौशल शामिल हैं। इस अवसर पर सीसीपीसी की उप निदेशिका डॉ. नीरू राठी व डॉ. सौरभ कांत भी मौजूद रहे।