एमडीयूः कार्यशाला के चौथे दिन विशेषज्ञ वक्ताओं ने शोध प्रक्रिया व चुनौतियों बारे बताया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फैकल्टी ऑफ लॉ, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन तथा फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड आर्ट्स द्वारा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के तत्वावधान में-रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर संचालित कार्यशाला के चौथे दिन विशेषज्ञ वक्ताओं ने शोध प्रक्रिया, शोध की चुनौतियों तथा कानूनी शोध में डेटा संग्रह बारे प्रकाश डाला।
प्रथम सत्र में एमडीयू के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने शोध प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी देते हुए शोध के उद्देश्य, शोध योजना, डेटा एकत्र करना, डेटा की व्याख्या व निष्कर्ष आदि बारे बताया। दूसरे सत्र में जेएनयू, दिल्ली के भाषा केन्द्र के निदेशक प्रो. सुधीर प्रताप सिंह ने- शोध की चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में यूजीसी, दिल्ली के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रो. एन. वेंकटेशवरलू ने- क्लेक्शन ऑफ डाटा इन लीगल रिसर्च विषय पर विस्तार से जानकारी दी। चौथे सत्र में एमडीयू के प्रो. राजबीर सिंह ने- कांसेप्चुअल एंड थियोरेटिकल फ्रेमवर्क ऑफ ए रिसर्च प्लान विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। इस दौरान प्राध्यापक एवं प्रतिभागी शोधार्थी मौजूद रहे।