एमडीयूः एमएससी- एनवायरमेंटल साइंस व एमएससी- एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलोजी की रिक्त सीटों के लिए 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 में गणित विभाग में एमएससी-मैथमेटिक्स एसएफएस स्कीम तथा पर्यावरण विज्ञान विभाग में एमएससी- एनवायरमेंटल साइंस व एमएससी- एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलोजी पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए पात्र अभ्यर्थी 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को डिस्प्ले की जाएगी तथा 29 अगस्त को ही फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। एडमिशन फीस 30 अगस्त तक ऑनलाइन जमा करानी होगी।