एमडीयू कर्मियों को एनपीएस के विविध पहलुओं से अवगत कराया

एमडीयू कर्मियों को एनपीएस के विविध पहलुओं से अवगत कराया

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज के तत्वावधान में शुक्रवार को  न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
समन्वयक, प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज डॉ अनार सिंह ढुल ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य मदवि कर्मियों को एनपीएस की विस्तृत जानकारी देना तथा इस स्कीम के विविध पहलुओं बारे अवगत कराना है। 
मदवि के वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट तथा एचडीएफसी (पेशंस) के जोनल मैनेजर सुमित सहगल ने बतौर विशेषज्ञ वक्त एनपीएस से संबंधित जानकारी प्रदान की। एनपीएस निवेश की विशेषता बारे प्रकाश डाला गया। समन्वयन एसएससी के सहायक समन्वयक नितिन सिवाच ने किया। एमडीयू के वित्तीय परामर्शदाता एन आर शर्मा तथा लेखा शाखा के उप-कुलसचिव सतीश जैन मौजूद रहे। विश्वविद्यालय शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। टीम एचडीएफसी की ओर से अधिकारी पारस तुली, सचिन मलिक तथा ऋषि राज ने शिरकत की। 

14/06/24