एमडीयूः यूजी व पीजी की रिक्त सीटों पर फ्रेश आवेदन के लिए पोर्टल 2 सितंबर से खुुलेगा
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सत्र 2024-25 में विभिन्न यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए फ्रेश आवेदन करने के लिए पोर्टल 2 सितंबर से ओपन होगा।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों एमएससी-बायोकेमिस्ट्री, बायोइंफॉर्मेटिक्स, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, एमए एजुकेशन, बीटीटीएम, एमएचएमसीटी पंचवर्षीय, एमएचएमसीटी, एमटीटीएम, एमएससी गणित एसएफएस स्कीम, एमए-म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटल व संस्कृत, बीएससी सांख्यिकी चार वर्षीय, एमटेक- एआईएमएल, बायोटेक्नोलोजी, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, पावर सिस्टम, ईसीई, सीएसई, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एम एंड ए, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में बीबीए चार वर्षीय, एमबीए तथा एमबीए एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए फ्रेश आवेदन करने के लिए एमडीयू वेबसाइट पर पोर्टल 2 सितंबर से ओपन होगा तथा फ्रेश आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 सितंबर रहेगी।
मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को डिस्प्ले होगी। प्रथम स्पेशल काउंसलिंग 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 12 सितंबर तक भरनी होगी। दूसरी स्पेशल काउंसलिंग 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 15 सितंबर तक भरनी होगी। फाइनल स्पेशल काउंसलिंग 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 16 सितंबर को ही जमा करानी होगी। उपरोक्त यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों का ब्यौरा सहित विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।