विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल चलाकर कार्यालय पहुंचे एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो तनेजा

विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल चलाकर कार्यालय पहुंचे एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो तनेजा

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व पर्यावरण दिवस पर एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा बुधवार को साइकिल से कार्यालय पहुंचे और एनवायरमेंट फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन तथा सस्टेनेबल लिविंग को बढ़ावा देने का सार्थक संदेश दिया।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें एनवायरमेंट फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना होगा, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की भी बचत होगी और पर्यावरण भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने आमजन से साइकिल समेत अन्य इको फ्रेंडली यातायात के साधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया।