एमडीयूः एनसीसी के लिए पंजीकरण 25 सितंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सत्र 2024-2025 में एनसीसी नाम दर्ज करवाने के लिए पंचवर्षीय एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी 25 सितंबर को एमडीयू खेल परिसर में प्रात: 9.30 बजे रिपोर्ट कर सकते हैं।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स के पंचवर्षीय एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थी जो एनसीसी लेना चाहते हैं, वे 25 सितंबर को प्रात: 9.30 बजे एमडीयू खेल परिसर में रिपोर्ट करें। एनसीसी में पंजीकरण के लिए छात्राएं एनसीसी ऑफिसर गर्ल्स डॉ. आरती चहल तथा छात्र एनसीसी ऑफिसर बॉयज डॉ. विकास सिंधु को रिपोर्ट करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को अपने एडमिशन स्लीप/आई-कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड तथा पासबुक की कॉपी साथ लानी होगी। रिटन टेस्ट, मेडिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर एनसीसी में पंजीकरण होगा।