एमडीयूः ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जून तक
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली हॉबी क्लासेज में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 8 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए हॉबी क्लासेज 11 से 17 जून तथा 20 से 26 जून तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत- हारमोनियम, सिंथ, पियानो, तबला, ड्रम, गिटार, फोक व क्लासिकल डांस, सितार, योग, ऐरोबिक एक्सरसाइज, फ्रैब्रिक पेंटिंग, ड्राइंग एंड वाटर कलर स्केचिंग, फोटोग्राफी की कक्षाएं और आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग तथा कुकिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। हॉबी क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी 8 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन फार्म स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर स्थित छात्र कल्याण कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म विद्यार्थी अपने संबद्ध विभागीय/महाविद्यालयी कार्यालय, छात्र कल्याण कार्यालय तथा एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।