स्नातकीय कक्षाओं के 20 परिणाम जारी किए एमडीयू ने
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने मई 2023 में आयोजित स्नातकीय (यूजी) पाठ्यक्रमों के पांचवें सेमेस्टर रि-अपीयर तथा छठे सेमेस्टर (फ्रेश) के ज्यादातर परिणाम जारी कर दिए हैं। मदवि परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधु ने बताया कि आज स्नातकीय कक्षाओं के 20 परिणाम जारी किए गए। ये परीक्षा परिणाम एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि एमडीयू ने परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में जारी किए हैं।
मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधु, उनकी टीम तथा मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि केवल 15 दिन के समय में ये परिणाम जारी किए गए जो कि प्रशंसनीय है।
गौरतलब है कि नैक पीयर टीम ने भी एमडीयू के समयबद्ध ढंग से परीक्षा परिणाम जारी करने के प्रैक्टिस को सराहा था।