एमडीयू ने जारी किए विभिन्न परीक्षा परिणाम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित एमएससी सीबीसीएस स्कीम-जेनेटिक्स, बायोटेक्नोलोजी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, एनवायरमेंटल बायोटेक, एनवायरमेंटल साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जूलॉजी, स्टैटिसटिक्स, फिजिक्स, बायो इंफोर्मेटिक्स की चौैथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएड सीबीसीएस स्कीम के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, बी. आर्क दसवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीकॉम डीडीई सेमेस्टर की दूसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की केवल रेगुलर, बीकॉम जनरल वार्षिक के प्रथम, दूसरे व तीसरे वर्ष की केवल री-अपीयर, एमएएड स्पेशल एजुकेशन- इंटेक्चुअल डिसेबिलिटी, एमआर की चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएड स्पेशल एजुकेशन इंटेक्चुअल डिसेबिलिटी के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटेशनल बायोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमएससी, बीबीए/बीबीए बीई/बीबीए सीएएम/बीबीए सेकंड की दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमएचएमसीटी के चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमटीटीएम के चौथे सेमेस्टर फुल, एमएससी गणित आनर्स पंचवर्षीय के दसवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि परीक्षा परिणाम एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।