महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी ने जारी किए विभिन्न परीक्षा परिणाम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू ने मई 2024 में आयोजित एलएलएम-तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमएससी- बॉटनी व केमिस्ट्री के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन दो वर्षीय के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर फुल, डिप्लोमा इन टीचिंग इंडियन साइन लैंग्वेज के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर फुल, एमए-अंग्रेजी आनर्स पंचवर्षीय के दसवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एम.कॉम आनर्स की नौंवे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा दसवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमए-इंगलिश डीडीई प्रथम व दूसरे वर्ष की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।