महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जारी किए विभिन्न परीक्षा परिणाम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई में आयोजित एमएससी-गणित, सांख्यिकी, मैथ विद कंप्यूटर साइंस की दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, मैथ विद कंप्यूटर साइंस के तीसरे व चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएससी गणित के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, पीजी डिप्लोमा इन डाटा एनालिटिक्स प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमए लोक प्रशासन सीडीओई दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमसीए सीबीसीएस दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी सीबीसीएस दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिंग सीबीसीएस दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए रक्षा एवं सामरिक अध्ययन सीबीसीएस दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए इकोनॉमिक्स सीबीसीएस दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए अंग्रेजी सीबीसीएस दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए सीबीसीएस-हिन्दी, इतिहास, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार, म्यूजिक वोकल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र व योग विज्ञान के दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए इतिहास सीबीसीएस तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिंग सीबीसीएस तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमसीए सीबीसीएस तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।