महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी ने जारी किए परीक्षा परिणाम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू ने मई 2024 में आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स इन एआई एंड एमएल इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर, सर्टिफिकेट कोर्स इन पर्सनल एंड सोशल हेल्थ मैनेजमेंट के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर, पीजी डिप्लोमा इन इंटैलैक्यूअल प्रॉपर्टी राइट्स के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर, एमएससी गणित पंचवर्षीय के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर, एमए पंचवर्षीय एनईपी-अंग्रेजी, लोक प्रशासन, एमबीए, एम.कॉम के दूसरे सेमेस्टर फ्रेश, एमएफए पेंटिंग पंचवर्षीय एनईपी दूसरे सेमेस्टर फ्रेश, पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एम.कॉम सीडीओई तीसरे सेमेस्टर जनवरी साइकल फ्रेश व जुलाई साइकल री-अपीयर, एमपीएड तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन पंचवर्षीय, दूसरे सेमेस्टर री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन सीडीओई प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर, एम.लिब दो वर्षीय प्रथम सेमेस्टर सीडीओई री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
एसोसिएट परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।